एक नई सोच, एक नई धारा

घाटशिला के जनसभा में पीएम का करारा प्रहार, कहा कांग्रेस घोटाला की जननी है, जहाँ कांग्रेस की सरकार वहाँ उद्योगपति अपना उद्योग लगाना नहीं चाहते

FB IMG 1716120175646
FB IMG 1716120184507

घाटशिला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान से उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि बेईमानों के ठिकानों से मिल रहा नोटों का पहाड़ यहां के गरीब आदिवासी जनता की है जितने भी नोट बरामद हुआ है वह नोट सरकार की तिजोरी में नहीं बल्कि जिसका पैसा है उसे मिलेगा इसके लिए कानूनी सलाह ले रहे हैं गरीबों को लौटाया.

IMG 20240309 WA00281 1

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नक्सलियों की भाषा बोलता है जिसका नतीजा है कि जहां भी इनकी सरकार है, वहां उद्योगपति अपना उद्योग लगाना नहीं चाहते हैं. इसका कारण है कि वह उद्योगपतियों को गली देते हैं. पीएम ने कहा कि इसका खामियाजा वहां के युवा को भुगतना पड़ रहा है. वहां के युवा पलायन कर उन राज्यों में जा रहे हैं जहां उद्योग चल रहा है. उन्होंने कहा कि रंकनी की मिट्टी को प्रणाम करते हैं जमशेदपुर एक लोकसभा सीट नहीं बल्कि मिनी हिंदुस्तान है जमशेदपुर का आशीर्वाद मिलन ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है.

IMG 20240309 WA00271 1

उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि शहजादे रायबरेली से चुनाव लड़ने चले गए और कहते हैं कि मेरी मम्मी की सीट है. हर एक छोटा बच्चा भी स्कूल जाता है तो वह कभी यह नहीं कहता है कि मेरे पापा का स्कूल है. छोटे बच्चे जैसी भी बुद्धि शहजादे को नहीं है. इतना ही नहीं मम्मी भी जाकर वहां के लोगों से कहती है कि मैं अपना बेटा आप लोगों को सौंप रही हूं.

FB IMG 1716120316410

पीएम ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस वाले काली कमाई का अंबार लगा है, हर मौके पर लूट है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है 2G घोटाला कोयला घोटाला सहित ना जाने कितनी घोटाला का रिकॉर्ड बनाया है। राजद वाले गरीब युवाओं को नौकरी के बदले जमीन लिखवा लिया। झामुमो भी यही चरित्र कांग्रेस और राजद से सीखा है। अंत में उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि यहां से जाने के बाद मेरे लिए दो काम करना पहले अपने घरों के बड़ों को मोदी का प्रणाम कहना और सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. दूसरा काम उन्होंने यह बताया कि हर गांव में एक ग्राम देवता का मंदिर होता है वहाँ जाकर माथा टेकें तथा देश के उज्जवल भविष्य की कामना करें।

IMG 20240309 WA00261 1

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मंत्री अमर बाउरी, दिनेश आनंद गोस्वामी, सांसद विद्युत वरण महतो, जिला परिषद अध्यक्ष बरी मुर्मू, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू सहित, भाजपा नेता अभय सिंह सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।