एक नई सोच, एक नई धारा

कचरे के बीच रहने को मजबूर थे लोग, समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने जेसीबी चलवाकर रास्ते करवाते साफ

IMG 20240829 WA0010
IMG 20240829 WA0010

जमशेदपुर : ओल्ड डीएस फ्लैट, केबुल टाउन एवं केबुल बस्ती जाने वाले मार्ग पर फैले गंदगी और बदबू के बीच रहने को मजबूर थे स्थानीय नागरिक।
फैली गंदगी से गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा था। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता सह सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक शिव शंकर सिंह से सम्पर्क किया और इस नारकीय स्थति से निदान दिलाने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर ने फौरन जेसीबी चलवाकर रास्ते साफ़ करवाइए।

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

ज्ञात हो कि जनसेवा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध समाजसेवी शिव शंकर द्वारा मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हेतु नियमित साफ सफाई कार्यक्रम, ब्लीचिंग पाउडर का वितरण एवं छिड़काव तथा क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लगातार कराया जा रहा है। साथ उनके कार्यालय में संचालित नागरिक सुविधा केंद्र के माध्यम से आमजन प्रतिदिन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।

इस अवसर पर संजय सिंह, मुन्ना सिंह, बिपिन झा, बिट्टू तिवारी, नागेंद्र यादव, पूनम शाह और कई लोग उपस्थित रहे।

IMG 20240309 WA00261 1