जमशेदपुर : बड़बिल टाटानगर पैसेंजर ट्रेन संख्या 08124 आये दिन काफी विलम्ब से चलती है। कभी राज खरसावां, तो कभी गमहरिया स्टेशनों में बेवजह घंटों घंटों तक खड़ी कर दी जाती है जिससे यात्रियों को काफी कठिनाईयों का समाना करना पड़ता है। इस संबंध में रेलवे विभाग मौन साधे हुए हैं क्योंकि यात्री गाड़ीयों को खड़ा कर मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) को सिग्नल देकर पास किया जाता है।

इस यात्री सवारी गाड़ी में मरीज एवं जरूरत मंद लोग यात्रा करते हैं जो सही समय में नहीं पहुंच पाते हैं। बड़बिल से टाटानगर की दूरी तय करने में मात्र चार घंटे लगते हैं, जबकि इस ट्रैन को पंहुचने में आठ से नौ घंटे प्रतिदिन लगते हैं। यात्रीयों ने रेल प्रबंधक से मांग कि है कि इस ट्रैन को सही समय पर चलाया जाए जनहित को देखते हुए।