एक नई सोच, एक नई धारा

विहिप जमशेदपुर महानगर की ओर से समस्त संगठनों व समितियों को सफ़ल कार्यक्रम के लिए दी शुभकामनायें

IMG 20240424 WA0008
IMG 20240424 WA0010

जमशेदपुर : 23 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जमशेदपुर शहर के छोटे – बड़े सभी मंदिरों, अखाड़ा स्थल, कई विद्यालयों मे हिन्दू समाज द्वारा बल, बुद्धि, विवेक के दाता प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के लिए पूजा पाठ, हनुमान चालीसा, मंगल आरती, सेवा शिविर, जागरण कार्यक्रम कर अपने भक्ति भाव को प्रकट किया। श्री हनुमान जन्मोत्सव को सफल बनाने में हिंदु समाज के साथ साथ समवैचारिक हिंदु संगठन, मंदिर समिति, शहर के समस्त अखाडा समिति, राजनीतिक दलों ने बढ़ – चढ़कर सहभागिता दिखायी।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027

जिसके लिए विहिप जमशेदपुर महानगर की ओर से समस्त संगठनों व समितियों को सफ़ल कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें दी। शहर में सैकडों मंदिरों में विहिप श्रीरामोत्सव के बैनर तले विहिप बजरंगदल और समस्त आयाम के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के 13 प्रखंडों के अनेकों मंदिरों मे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, मंगल आरती, प्रसाद वितरण कर श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया, जहां हिंदु समाज की बडी सहभागिता रही।

IMG 20240309 WA0026

जमशेदपुर मे सफल और शांतिपूर्ण तरीके से श्री रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव मनाने और शहर मे हिंदू समाज को एकजुट कर सनातन धर्म की रक्षा और संस्कारी समाज निर्माण ही विहिप बजरंगदल संगठन का लक्ष्य है, जिसके लिए भविष्य मे संगठन लगातार प्रयास करता रहेगा।