
जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गावाहिनी – मातृशक्ति बारीडीह की ओर से श्रवण माह के चौथी सोमवारी के शुभ उपलक्ष्य पर बारीडीह बस्ती स्थित बजरंग बली मंदिर प्रांगण में दूध, पुष्प, गंगा जल, बेलपत्र का निशुल्क वितरण किया गया एवं सैकड़ों भक्तजनों को तिलक लगाया गया तथा सनातन धर्म में तिलक का क्या महत्व है बताया गया।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका श्रीमती पुनम रेड्डी जी, साकेत भारद्वाज, बंटी सिंह, रविकांत शर्मा, विवेक शर्मा, मुन्ना मिश्रा ,सतीश कुमार, अमित सिंह, विकास सिंह, मारुति पांडे, विद्यासागर, आकाश दास, सावन कुमार, पीयूष कुमार, नीरज सिंह, सनी, दीनबंधु, अरुण, अजीत सिंह, अभिनंदन कुमार, विनय लोहार, मयंक, प्रकाश प्रिंस जी ने सेवा दिए।
