एक नई सोच, एक नई धारा

श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में मई दिवस सम्पन्न

n604973132171457453402770c2beb7a04b2a2b0c6ebf28afb13100ac81dccd4f68a27d5438503b186a3775
n604973132171457453402770c2beb7a04b2a2b0c6ebf28afb13100ac81dccd4f68a27d5438503b186a3775

श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विद्यालय के अध्यक्ष महोदय सुखदेव महतो विद्यालय के अकादमिक निदेशक दिलीप कुमार महतो प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

IMG 20240309 WA0028

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त सहकर्मी , शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं कक्षा नवम से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए । सर्वप्रथम विद्यालय के सहकर्मियों को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया । छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर मजदूरों के सम्मान में कविता पाठ ,भाषण, नृत्य और संगीत की प्रस्तुति की। बारवीं की छात्रा इच्छा कुमारी ने मजदूर दिवस के इतिहास में प्रकाश डालते हुए कहा कि आज धरती का जो स्वरूप है उसका श्रेय मजदूरों पर जाता है जो अनादि काल से पृथ्वी को सजाने में लगा है। वही प्रधानाचार्य महोदय ने अपने श्रमिकों की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि न केवल विद्यालय की साफ सफाई बल्कि हर शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं एवं जरूरतों को पूरा करने में हमेशा तत्पर रहते हैं मुझे खुशी है कि उनके सम्मान में आज हमारे छात्र-छात्राएं शिक्षक गण एवं अध्यक्ष महोदय भी उपस्थित हुए और उन्हें सम्मानित किया गया।

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026