

जमशेदपुर : बागुन नगर डी ब्लॉक में पदमा सोनी, गौरव और रुद्र संघ की पूरी टीम के द्वारा निकोलामाँ पूजा में माता रानी की जगराता धूमधाम से कराई। इस कार्यक्रम में काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। माता के जगराता में मुख्य अतिथि के रूप में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, भाजपा नेता रतन महतो, शैलेश गुप्ता, समाजसेवी शंकर रेड्डी, छत्रपति शिवाजी सेना संस्थापक मनीष कुमार प्रसाद, झारखंड अध्यक्ष आभा वर्मा, रेनू, अनू, गीता देवी, रीता लोहार, ललीता, कॉंग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, अजय श्रीवास्तव, विकास गुप्ता रामविलास शर्मा एवं काफी लोगों ने माता रानी का आशीर्वाद प्रदान किया।

