एक नई सोच, एक नई धारा

काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया, हिंदूवादी नेताओं का हुआ सम्मान

n5482066141697573236213512204e9f426a5a4d3de01e2147ea98b8499e2f528c71288af24f492a6cba46b

जमशेदपुर : मंगलवार को जमशेदपुर के काशीडीह स्थित दुर्गा पूजा मैदान में मनाए जाने वाली श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के पंडाल का उद्घाटन झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उन्होंने दुर्गा पूजा मैदान के प्रवेश द्वार पर रिबन काट कर और पंडाल के अंदर माँ भगवती के आगे दीप प्रज्वलित करके पंडाल का उद्घाटन किया।

उसके तत्पश्चात स्टेज पर स्व. ठाकुर प्यारा सिंह और स्व. ठाकुर धुरंधर सिंह के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के सदस्यों, कई संस्थाओं, कार्यकर्ताओं और हिंदूवादी नेताओं द्वारा बाबूलाल मरांडी एवं मंच पर मौजूद अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, माला, एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के अध्यक्ष निर्भय सिंह द्वारा अतिथियों को शॉल एवं माँ दुर्गा की तस्वीर भेंट स्वरूप दी गयी।

दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन में आये बाबुलाल मरांडी ने कदमा हिंसा मामले में कैद हिंदूवादी नेताओं का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया और हिंदुत्व एवं सनातन धर्म की खातिर अपनी आवाज़ को बुलंद करने के लिए उन्हें बधाई दी।
“मिशन मोदी अगेन” की टीम ने बाबूलाल मरांडी को एक बड़ा गुलदस्ता देकर और माला पहना कर उनका सम्मान एवं स्वागत किया गया। टीम में मुख्य रूप से भूषण दीक्षित, कन्हैया पुष्टि, अंकित शुक्ला, सत्येंद्र पासवान इत्यादि सदस्य मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने वक्तव्य में कहा कि काशीडीह में यह पूजा 1928 से हो रही है जब अंग्रेजों द्वारा पूजा की इजाजत ली जाती थी। आज यह गौरवान्वित क्षण है कि इतनी पुरानी पूजा स्थल के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कदमा हिंसा मामले में अभय सिंह सहित हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी के विषय पर श्री गोस्वामी ने कहा कि सत्ता का मद क्षणभंगुर होता है किंतु सत्ता एवं अधिकारिक पद पर काबिज लोग यह भूल जाते हैं। जमशेदपुर की जनता ने कल अभय सिंह की रिहाई के वक़्त अपनी उपस्थिति देकर यह बता दिया है कि उन्हें सच और साजिश के बीच फर्क पता है।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम सभी आज माँ दुर्गा के उपासना के लिए यहाँ एकत्रित हुए हैं और माँ दुर्गा शक्ति का प्रतीक है। हमे यह समझना होगा कि हम शक्ति की देवी माँ दुर्गा की उपासना आखिर क्यों करते हैं। श्री मरांडी ने कहा कि कमजोरों को न कोई पूजता है और न ही कोई पूछता है। पूजा और पूछा उसी को जाता है जिसके पास शक्ति होती है और हम सभी को अपने अपने जीवन की कठनाइयों से लड़ने के लिए शक्ति की देवी की आराधना करनी चाहिए। श्री मरांडी ने शक्ति के साथ साथ लक्ष्मी और सरस्वती की आराधना और इन सबके बीच के सामंजस्य को भी बताया।

भाजपा नेता अभय सिंह ने इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में पिछले दिनों उनके और कई हिन्दू नेताओं के ऊपर कदमा हिंसा मामले का आरोप लगाकर जेल में बंद किये जाने के विषय पर सत्ता में काबिज मंत्री के इशारों पर प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों की निंदा की और कदमा मामले में असल सच्चाई को छुपकर बेगुनाह हिंदुओं को जेल में कैद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार से कदमा मामले में निष्पक्ष जांच हेतु सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने अपने समर्थकों, शुभचिंतकों और उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।

श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बाबूलाल मरांडी जी के साथ दिनेशानंद गोस्वामी, बड़कुंवर गगराई, अभय सिंह, भरत सिंह, निर्भय सिंह, जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, अनंतराम टुडू सहित कई नेतागण, समाजसेवी, कार्यकर्तागण इत्यादि मौजूद थे।