एक नई सोच, एक नई धारा

शिक्षा व रोजगार को बढ़ावा देने वाले प्रत्याशी को देंगे वोट – करनदीप सिंह.

AddText 04 21 08.54.19
AddText 04 21 08.54.19

“जन मुद्दा, जन विचार” “कैसी चाहिए अब की सरकार” के स्लोगन के जरिए जमशेदपुर शहर के लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क “तीसरी धारा” द्वारा संचालित कॉलम में करनदीप सिंह के व्यक्तिगत विचार।

IMG 20240309 WA0028

जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के जम्को आजाद बस्ती निवासी करनदीप सिंह ने बीपीएम +2 बर्मामाइंस विद्यालय से पढ़ाई की है वह अब विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही साथ वे सामाजिक कार्यकर्ता भी है वह समाज के हित पर हर कदम तात्पर्य रहते हैं वे इस लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया की काफी सोच विचार कर मतदान करेंगे उनकी नजर में शिक्षा प्रमुख मुद्दा है, जब देश की जनता शिक्षित होगी तब वह अच्छे प्रत्याशी को चुनेगी।

IMG 20240309 WA0027

शिक्षा से हर तरह की समस्या का समाधान हो सकता है, इसलिए वे वैसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देंगे। वही करनदीप सिंह ने कहा की देश में बदलाव की जरूरत है युवा को शिक्षा व रोजगार मिलना चाहिए। इसके लिए सरकार को विचार करने की जरूरत है। उच्च शिक्षा प्राप्त करके भी युवा बेरोजगार है। कम से कम स्टार्टअप में बेहतर अवसर देना चाहिए। नये और आधुनिक सोच के साथ देश का विकास अवश्य होना चाहिए। (मेरा पहला मतदान)

IMG 20240309 WA0026