एक नई सोच, एक नई धारा

स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बनी कमलजीत कौर विलखू

IMG 20231004 WA0014

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब की स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर विलखू को चुना गया। स्त्री सत्संग के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से कमलजीत कौर को चयनित किया गया। (जारी…)

IMG 20231001 WA0000

प्रधान बनाये जाने के बाद कमलजीत कौर ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अपनी पूरी क्षमता और श्रद्धा के साथ अपने कार्य को करूँगी। उन्होंने बताया कि आगामी 7-8 दिनों में पूरी टीम का चयन कर लिया जाएगा और पूरी टीम गुरु कृपा से अपने कार्य को सुचारू रूप से करने लगेगी। (जारी…)

IMG 20230708 WA00573

इस मौके पर सरबजीत कौर, रंजीत कौर, बलविंदर कौर, कुलविंदर कौर, नीरा कौर, बलविंदर बेदी, कलवंत कौर, तिरलोचन कौर, रूबी कौर, सतनाम कौर, सरबजीत बेदी सरनप्रीत कौर, बलविंदर कौर रंधावा इत्यादि उपस्थित रहें।

AddText 09 19 03.49.44
IMG 20230802 WA00752