एक नई सोच, एक नई धारा

कल्पना सोरेन ने किया नॉमिनेशनः गांडेय उपचुनाव के लिए

5517a6d9790526b5b2aafa0f8ba90fadd30cbbfb1baf99338481b6ee9a82b4e4.0
5517a6d9790526b5b2aafa0f8ba90fadd30cbbfb1baf99338481b6ee9a82b4e4.0

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू कल्पना सोरेन आज गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया है।उनके साथ सीएम चंपई सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, आलमगिर आलम, सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद भी मौजूद रहें।

IMG 20240309 WA0028

नॉमिनेशन से पहले रविवार को मोरहाबादी स्थित आवास पर जाकर उन्होंने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से मुलाकात की। उनके पांव छुए और आशीर्वाद लिया।बता दें कि एनडीए की ओर से यहां बीजेपी ने दिलीप वर्मा को कैंडिडेट बनाया है। यहां 20 मई को लोकसभा के पांचवे चरण के साथ-साथ उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा।

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026