
राँची : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आज रांची के रेडिशन ब्लू होटल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. जहां झारखंड के प्रसिद्ध उद्योगपति व व्यवसायी विष्णु अग्रवाल ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान सीतारमण, अग्रवाल के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी में मौजूद रहे.


इस तस्वीर को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपने एक्स हैंडल पर भाजपा पर हमला बोला है. जेएमएम ने लिखा कि हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या. झारखंड की जनता विष्णु-बाबू लीला देख और समझ रही है. दरअसल विष्णु अग्रवाल को ईडी ने लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन आता है.

ऐसे में राजनीतिक पार्टियां निर्मला सीतारमण से विष्णु अग्रवाल की मुलाकात का अपने-अपने तरीके से मतलब निकालने में जुटे हैं. खास बात यह थी कि इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे. जिसको लेकर झारखंड की सियासत गरमा गयी है. तरह-तरह के कयासों का बाजार गर्म हो गया है.