
आदित्यपुर : जदयू के प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश उर्फ टियाईं ने अपने बचपन के मित्र और क्षेत्र के जानेमाने व वरिष्ठ पत्रकार गणेश सरकार को दस लाख का चूना लगा दिया है. अब वह पैसे मांगने पर गुंडागर्दी की धौंस दिखा रहा है. उधर दोस्त की गद्दारी से आहत पत्रकार गणेश सरकार अपने पैसे वापस पाने के लिए कोर्ट का रुख करने की तैयारी के लिए अपने वकील से सलाह कर रहे हैं.

इस संबंध में पीड़ित पत्रकार गणेश सरकार ने बताया कि पिछले ढाई साल से वे अपने बचपन के दोस्त सत्यप्रकाश उर्फ टियाईं की गद्दारी से घुट-घुटकर जी रहे हैं. उसके पिता की समाज में प्रतिष्ठा है, यह सोचकर अनुनय-विनय कर अपने पैसे लौटाने की टियाईं से गुहार लगाते रहे, मगर अब वह गुंडागर्दी पर उतर आया है, इसलिए अब वे कोर्ट की शरण में जाने का मन बना रहे हैं. अपने वकील से राय-मशविरा कर रहे हैं.

बता दें कि सत्यप्रकाश स्व रामपारस सिन्हा के पुत्र हैं. राम पारस बाबू की समाज में अलग प्रतिष्ठा थी. लोग आज भी उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करते हैं. श्री सरकार ने बताया कि साल 2021 में सत्यप्रकाश ने दो साल में पैसे डबल करने का झांसा देकर 10 लाख रुपए दोस्ताना कर्ज के रूप में लिये थे. दो साल पूरे होने पर जब पैसों की मांग की तो टाल-मटोल करने लगा. बहुत कहने पर उसने मात्र 2.5 लाख रुपये वापस किये, बाकी के पैसे देने से मुकर गया. उसके दिये 17 लाख रुपये के तीन चेक बाउंस हो गए हैं. उन्होंने बताया कि सत्यप्रकाश जमीन के कारोबार से भी जुड़ा है. स्नेहा कंस्ट्रक्शन का मालिक है और जमीन में पैसा लगाने के उद्देश्य से ही उसने उनसे पैसे उधार लिए थे. इसके लिए बजाप्ते उसने एग्रीमेंट भी किया था. मगर उसमें भी फर्जीवाड़ा किया है. शुरू से ही उसकी नीयत में खोट थी. दोस्त और प्रतिष्ठित परिवार का होने के नाते वे अब तक खामोश रहे, मगर अब पानी सर से ऊपर जा चुका है, इसलिए उन्होंने कोर्ट की शरण में जाने का निर्णय लिया है. इस मामले को लेकर सत्यप्रकाश से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
