एक नई सोच, एक नई धारा

जावेद हबीब सैलून कदमा भी जुड़ा स्वच्छता अभियान से

IMG 20231001 WA0015
IMG 20231001 WA0000

जमशेदपुर : पूरे भारत में चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े से कदमा स्थित जावेद हबीब सैलून भी जुड़ा। अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शामिल सभी लोगों को अपने आस-पास स्वच्छ रखने, पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, पर्यावरण को बढ़ावा देने, एवं स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। (जारी…)

IMG 20230708 WA00573

सैलून की निदेशक श्रीमती रीना दत्ता ने कहा के जिस अभियान से पूरा देश जुड़ा हो हम उससे अलग कैसे रह सकते हैं। उन्होंने पॉलीथिन का उपयोग अपने प्रतिष्ठान में न करने का प्रण लेते हुए कहा के हम अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वाहन देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए करेंगे। (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44

कार्यक्रम में निदेशक रीना दत्ता, डॉ शाज़िया परवीन, सौरभ दत्ता, सोमेन दत्ता, शहज़ाद क़ुरैशी, रौशन, चंदन, सलमान, आतिफ हबीब, सूरज, शनज़ा खान, एवं सैलून के कर्मचारी शामिल थें।

IMG 20230802 WA00752