एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर : आजाद समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उतारे दो प्रत्याशी

n60272937017138843357794787a8de5c08740e27a5f414168cfc2846419752fe265eb149e4e5074cdde238
n60272937017138843357794787a8de5c08740e27a5f414168cfc2846419752fe265eb149e4e5074cdde238

रांची प्रेस क्लब में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपने दो प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा की जिसमें लोहरदगा से पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं एक दशक से आदिवासी मूलवासी के हक़ और अधिकार के लिए लड़ रहे अर्जुन टोप्पो को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है, और धनबाद लोकसभा से डॉ परवेज़ नय्यर को प्रत्याशी बनाया गया है, डॉ परवेज़ नय्यर एक दशक से स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में समाज में मेहनत कर रहे हैं और बदलाव की राजनीति पर विश्वास करते हैं.

IMG 20240309 WA0028

मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बताया कि आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) झारखंड में एक दलित, पिछड़े, मुसलमान, सिख ईसाई, शोषित वंचित समाज को राजनीतिक विकल्प देने के लिए और उनको हक और अधिकार दिलाने के लिए से संघर्षरत है. पिछले एक दशक से भीम और 1 साल से आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने झारखंड के उन मुद्दों पर उठाया है जिन मिद्दो को राजनैतिक पार्टियां उठाने से डरती हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में मुसलमानो की जनसंख्या 16% और दलितों की जनसंख्या 12.5% है, पर किसी भी मुसलमानो को पिछले 3 लोकसभा चुनाव में केंद्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों ने प्रत्याशी नहीं बनाया, और केवल एक आरक्षित सीट पर दलित को प्रत्याशी बनाया जाता है.

IMG 20240309 WA0027

काशिफ ने कहा कि झारखंड निर्माण के 23 सालों के बाद भी आज भी आदिवासी अपने जल और जंगल बचाने की लड़ाई लड़ रहा है, ना यहाँ रोजगार है ना आदिवासियों, दलित, पिछड़े, मुसलमानो, सिख और ईसाई के लिए पक्के मकान, अच्छे स्कूल, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, पीने का साफ पानी भी अब तक यहाँ के सांसद मुहैय्या नहीं कर पाए. आज़ाद समाज पार्टी जिसकी जितनी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी की विचारधारा पर विश्वास करती है. सामाजिक न्याय, भुख और ख़ौफ़ से आज़ादी, मोब लीनचिग को लेकर सख्त कानून, रोजगार, सामाजिक, आर्थित और राजनीतिक भागीदारी दिलाने जैसे मुद्दों पर पार्टी काम करेगी.

IMG 20240309 WA0026

मौके पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज, आसपा प्रदेश मुख्य महासचिव मदुसुदन कुमार, प्रदेश सचिव नसीम साज़, प्रदेश महासचिव शरीफ खान, आसपा लोहरदगा ज़िला अध्य्क्ष सरफराज अंसारी, जमशेदपुर युवा अध्यक्ष मज़हर खान, युवा महासचिव जिब्रान सिद्दीकी, जमशेदपुर कोषाध्यक्ष दिलशाद खान, सराईकेला ज़िला प्रभारी इम्तियाजुद्दीन और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.