एक नई सोच, एक नई धारा

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अक्षरशः अनुपालन तथा समुचित व्यवस्था के दिए निर्देश

IMG 20241108 WA0019

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ईवीएम डिस्पैच व रिसीविंग की प्रक्रिया के सुव्यवसथित सम्पादन के लिए एलबीएसएम कॉलेज व कॉपरेटिव कॉलेज का स्थल निरीक्षण किया गया।मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। विदित हो को एलबीएसएम कॉलेज से बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका विधानसभा का ईवीएम डिस्पैच किया जाना है वहीं कॉपरेटिव कॉलेज से जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व व जमशेदपुर पश्चिम के ईवीएम डिस्पैच किये जाएंगे। वहीं मतदान के उपरांत कॉपरेटिव कॉलेज में सभी छः विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम का रिसीविंग होगा।

IMG 20241108 WA0020

स्थल निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने मतदान दल को दी जाने वाली चुनाव सामग्री, डिस्पैच सेंटर की अन्य आवश्यक तैयारी, मतदान कर्मियों के लिए वाहन स्टैंड, चुनाव सामग्री रिसीविंग सेंटर और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की समीक्षा किया। निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मतदान के उपरांत मतदान दल के स्ट्रांग रूम में वापसी, सभी छह विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल से सुगमतापूर्वक ईवीएम रिसिविंग की भी समीक्षा की, विधानसभावार ईवीएम रिसीविंग के लिए लगाए जाने वाले टेबल, एजेंट की एंट्री आदि को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान वरीय पदाधिकारियों ने उपर्युक्त परिसरों में सभी आवश्यक केन्द्रों के गठन एवं वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी संभावित व्यवस्थाओं की जांच और समीक्षा किया। इस क्रम में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निरीक्षण किए गए स्थलों का आकलन किया गया। स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।