एक नई सोच, एक नई धारा

केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइन्स परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी

IMG 20240502 WA0009
IMG 20240502 WA0010

जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइन्स में आज स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया की बच्चे बिना मेहनत किए आठवीं कक्षा तक राइट टू एजुकेशन के थ्रू प्रमोट होते हैं इस विषय में रोक लगनी चाहिए और जब बच्चे कक्षा नौवीं में आते हैं तो वह मेहनत नहीं करना चाहते हैं उन्हें लगता है की स्कूल तो पास कर ही देगा इसलिए वह फेल होते हैं तब उन्हें आगे प्रमोट नहीं किया जाता है।

IMG 20240309 WA0028

वही प्रबंधन ने बताया की पैरंट्स के तरफ से जो धरना प्रदर्शन चल रहा है प्रशासन से प्रेशर डाला जा रहा है की उनका बिना एग्जाम लिए प्रमोट किया जाए वही अध्यक्ष श्रीकांत नायर ने बताया की बिना पास किया प्रमोशन का कोई स्कोप नहीं है बच्चों को मेहनत करना पड़ेगा उन्होंने बताया की बच्चों की मेहनत करने की हैबिट खत्म हो गई है और प्रबंधन की मांग है की राइट टू एजुकेशन एक्ट को बंद किया जाए जो बच्चे मेहनत करके पास हो सके। प्रबंधन ने बताया की बच्चों को एक्स्ट्रा क्लासेस दी जाती है और बच्चे एक्स्ट्रा क्लास में एक या दो प्रेजेंट होते हैं और बच्चों का अटेंडेंस 75% होना अनिवार्य है बच्चे स्कूल नहीं आते हैं क्लासेस भी नहीं करते हैं।
उन्होंने अभिभावकों से अपील भी की है की कोई भी तरह की कंप्लेंट स्कूल तक जल्द पहुंचाएं ताकि स्कूल प्रबंधन आपको मदद करें सके न की जब बच्चा फेल किया तब हमारे अंदर लेकर आए।
और आज का यही उद्देश्य था की हेल्प अस टू हेल्प यू।

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026