
जमशेदपुर. पांचवें सिख गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस को समर्पित रविवार को जेम्को सिख नौजवान सभा की ओर से छबील का आयोजन गोलमुरी चौक पर किया गया। परंपरा के अनुसार गोलमुरी चौक पर अरदास हुई उसके बाद राहगीरों के बीच ठंडा शरबत और चना प्रसाद वितरित किया गया।

वहीं अमनदीप सिंह ने बताया की गुरु जी की याद में छबील लगाई गई और बताया की सभी को गुरु अर्जन देव जी के मार्ग पर चलना चाहिए और लोगों को संदेश दिया गया की सेवा में लगे रहने से ही जीवन का सच्चा सुख मिलता है।
वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु। मौके पर उपस्थित जेम्को नौजवान सभा के प्रधान जोरावर सिंह, अमनदीप सिंह, करनदीप सिंह ,अवतार सिंह, राज्यपाल सिंह, आशीष कुमार उपस्थित थे।

