एक नई सोच, एक नई धारा

भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे झारखंड में KG से लेकर 8 वीं क्लास तक के कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित

School students
school17414

झारखंड सरकार ने भीषण गरमी को देखते हुए राज्य के सारे स्कूलों के केजी की कक्षा से कक्षा 8 तक के क्लास को सस्पेंड कर दिया है. सभी निजी स्कूल, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित, सरकारी स्कूल की कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भाँति यथावत् संचालित रहेंगे. कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जाएगी. इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य आउटडोर गतिविधियाँ संचालित नहीं की जाएगी. शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा. टीचरों के गर्मी की छुट्टी का आदेश अलग से निकाला जायेगा. बच्चों की छुट्टी के बाद टीचरों को क्या करना है, इसके लिए एडवाइजरी जारी की गयी है.

IMG 20240309 WA0028

इसके तहत कहा गया है कि अगले आदेश तक टीचर और शिक्षकेत्तर कर्मचारी कक्षा 1 से 7 तक के वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए परीक्षाफल प्रकाशन, रिर्पोट कार्ड की तैयारी, छात्रवार विद्यार्थियों के प्राप्तांक को ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाईन प्रविष्टि करने का कार्य पूर्ण करेंगे. इसके अलावा यू-डाईस प्लस में विद्यार्थियों के आंकड़ों की शत्-प्रतिशत प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करेंगे. विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की कैटलॉगिंग करते हुए इसे संधारित करना सुनिश्चित करेंगे. विद्यालय के सभी प्रकार के पंजी, बैंक पासबुक, कैशबुक इत्यादि का अद्यतन संधारण करेंगे. शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए आने वाले विद्यार्थियों का नामांकन का कार्य करेंगे. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षावार एवं विषयवार पाठ्य योजना तथा संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण करेंगे. सभी शिक्षक अपने क्षमता निर्माण हेतु जे-गुरुजी अप्लीकेशन में स्वयं को पंजीकृत कराते हुए उस पर उपलब्ध वीडियो कंटेंट का अवलोकन करेंगे.

IMG 20220613 WA0055
IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026