एक नई सोच, एक नई धारा

युवा क्रांति मंच के सौरभ राहुल के नेतृत्व में सैकड़ों लोग आजसू पार्टी में हुए शामिल

b69676374d050e43dcb1cc9ae007ab318ec35211eced27928be1a0e301aa0462.0

जमशेदपुर : सरजमदा स्थित शिव मंदिर विकास भवन में आजसू पार्टी द्वारा मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष ने किया जबकि संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया और धन्यवाद अविनाश सिंह ने किया। (जारी…)

AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39
AddText 08 14 11.36.38

कार्यकम में बतौर अतिथि आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की क्षेत्र में दिनों दिन झामुमो से मोहभंग और वर्तमान सरकार पर युवाओं की ललकार यह साबित करता है की विकास पुरुष का बोर्ड लगा कर कोई विकास पुरुष नही बनता है बल्कि विकास का पैमाना तय करने का कार्य स्थानीय जुगसलाई की जनता को करना है उन्हे करने दीजिए विधायक जी स्वयं विकास पुरुष बन जा रहे है लेकिन दुर्भाग्य है की झूठ बोलने और राज्य को लूटने का संकल्प लेकर सत्ता में आई झामुमो की सरकार और उसके विधायक ने क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देने में मशगूल है बल्कि मैं कहूंगा कि उन्होंने संकल्प ले लिया है की जुगसलाई विधानसभा में अपराध के साथ साथ भ्रष्टाचार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। (जारी…)

AddText 08 15 12.40.23
AddText 08 15 12.47.54
ec128fa72fbd97f161d9b8527a47b199bb35d72e98d54c2888d7b75cd0e4b13c.0

इसलिए आगामी विधानसभा में आजसू पार्टी को मजबूत बनाना होगा और जब आजसू पार्टी मजबूत होगी तभी इस क्षेत्र का विकास संभव है और मैं आपको वादा करता हूं की इस क्षेत्र से विधायक नही मंत्री देंगे और जो विकास की परिकल्पना को संजोए हुए है जो विगत 4 वर्षो से विकास का पहिया रुका हुआ है जो होडिंग और बैनर में दिखाने का कार्य करते है जबकि धरातल पर दिखाई नही पड़ता है उसे आजसू पार्टी निरंतर आगे बढाने का कार्य करेगी इसके लिए आपको आगे आना होगा और आपके मजबूती से निश्चित ही पुनः आजसू को मजबूती मिलेगी प, हम सभी आज संकल्प लेंगे की आजसू पार्टी के इस मिलन समारोह में शामिल हुए सभी लोग पार्टी के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए कार्य करेंगे। (जारी…)

AddText 08 14 11.45.54
AddText 08 15 11.38.25
AddText 08 15 01.23.24

अन्य वक्ताओं में आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, सैलेष सिन्हा, हेमंत पाठक, अरूप मल्लिक, धर्मवीर सिंह, दीपक पाण्डेय, प्रवीन प्रसाद, उमाशंकर सिंह, सावित्री देवी, समेत अन्य ने अपने विचार रखे और सभी ने पार्टी में शामिल हुए युवा क्रांति मंच के सभी सदस्यो का स्वागत और अभिनंदन किया और पार्टी में शामिल सभी लोगो को बधाई और शुभकामनाएं दिए। (जारी…)

AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075

मिलन समारोह में युवा क्रांति मंच के अध्यक्ष सौरभ राहुल सिंह, अनीश सिंह, सुभाष पाणिग्रही,विशाल दास, आनंद सिंह, सुरेंद्र यादव, जीतू दास, रौशन कुमार, ग्रीस कुमार, दोना कुमार, भारत कुमार, सुभम सिंह, अवनीश सिंह, कवि गुप्ता समेत सैकड़ों लोग पार्टी की सदस्यता लिए।