एक नई सोच, एक नई धारा

होम वोटिंग आज से शुरू, मतदाताओं के घर पहुंच रही पोलिंग टीम

IMG 20240514 WA0005
IMG 20240514 WA0006

जमशेदपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाताओं (85+) एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से वोट कराए जा रहे हैं। घाटशिला प्रखंड के मसांग टुडू, जिनकी बूथ संख्या 188 है, उन्होंने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

गौरतलब है कि सभी छह विधानसभा क्षेत्र के 85+ आयु एवं कम से कम 40 फीसदी दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रथम चरण में 14-19 मई तक एवं दूसरे चरण में 21-22 मई तक होम वोटिंग माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया जाएगा। इसी क्रम में मतदान कर्मी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करा करा रहे हैं।

IMG 20240514 WA0004
IMG 20240309 WA00261