एक नई सोच, एक नई धारा

गोलपहाड़ी सिख स्त्री सत्संग सभा ने AISMJWA के अध्यक्ष बनने पर चरणजीत को किया सम्मानित

IMG 20240704 WA0002
IMG 20240704 WA0000

जमशेदपुर : गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा ने बुधवार को ऑल इंडिया स्मॉल मीडियम जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जमशेदपुर शहरी इकाई का जिला अध्यक्ष बनने पर फतेह लाइव के मुख्य संपादक चरणजीत सिंह को सम्मानित किया. इस दौरान अंगवस्त्र और बुके प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इसके साथ ही जन्मदिन की बधाई भी दी गई.

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

इससे पूर्व इन दोनों खुशियों के उपलक्ष्य में चरणजीत सिंह के आवास में श्री सुखमणि साहेब के पाठ और कीर्तन गायन किये गए. सभा की बीबीयों ने पाठ किया. समाप्ति के बाद बीबी जसविंदर कौर ने अरदास हुई, जिसके बाद उपस्थित संगत के बीच सम्मान समारोह किया गया. चरणजीत सिंह को आगामी रविवार को गुरुद्वारा में सम्मानित किया जायेगा.

IMG 20240704 WA0001
IMG 20240309 WA00261

गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह टीटू, चेयरमैन इंदरजीत सिंह साब, सचिव सविंदर सिंह बिल्ला, नौजवान सभा के महासचिव तरण संधू, सभा की प्रधान सह सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की संयुक्त महासचिव परमजीत कौर, जसविंदर कौर, गुरमीत कौर, तृप्ता कौर, सुखजिन्दर कौर, ग्रंथी गुरमीत कौर, बलविंदर कौर, मंजीत कौर उर्फ कोक्क, सरबजीत कौर, आशा कौर, सीता कौर, गुरमीत कौर स्वीटी, हरलीन कौर, तरणदीप सिंह, गुरकिरत सिंह, अवलीन कौर आदि उपस्थित थे.