
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर में अवस्थित महिला कल्याण समिति परिसर में पूर्णिमा नेत्रालय एवं नाम्या स्माइल फाऊंडेशन द्वारा संचालित निशुल्क नेत्र जांच केंद्र (विजन सेंटर) का शुभारंभ सोमवार को हुआ. जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने फीता काटकर किया.


इस जांच केंद्र में सप्ताह में हर सोमवार एवं शुक्रवार को मरीजों की निःशुल्क जांच की जाएगी. पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सक डॉक्टर नीरज पटेल एवं उनकी टीम ने पहले दिन 100 लोगों की नेत्र जांच की. जिसमें चिकित्सक ने 20 मरीजों में मोतियाबिंद पाया. सभी को निःशुल्क ऑपरेशन कर घर तक पहुंचाने की बात कही. इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी, डॉ बिन्नी षाड़ंगी आदि उपस्थित थे.
