जमशेदपुर : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा, ब्लैक स्पॉट्स पर किए गए सुधारात्मक कार्य, सघन वाहन जांच, हिट एंड रन के मामले, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गई. इस दौरान उपायुक्त ने ड्रिंक एंड ड्राइव तथा दो पहिया वाहनों में साइलेंसर मॉडिफिकेशन करने के मामले में सख्ती बरतने का निर्देश दिया. (जारी…)


ऐसे वाहन चालकों का तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी निर्देश दिया.सड़क दुर्घटना के घायलों को मदद के लिए आगे आने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की बैठक में प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्देश दिया गया. शहर में ऑटो चालकों की पहचान के लिए ड्रेस कोड का अनुपालन कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. साथ ही ऑटो के दायीं साइड को बंद करने को कहा गया, ताकि सवारी दायीं तरफ से नहीं उतर सकें. (जारी…)

वहीं स्कूल बसों एवं वैन में सुरक्षा मानकों का अनुपालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच करने, स्कूल एवं कॉलेजों में सड़क सुरक्षा के प्रति नियमित जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, डीपीआरओ रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात अनिमेष गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी, बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
