एक नई सोच, एक नई धारा

केरल में वोटिंग से पहले ही बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, ‘हाथ’ छोड़ इस नेता ने थामा कमल का दामन

n60197278217136315869838fc2fec5729276740ce0fd47098b5949cb7bba94b3de4f8e175abb8c768e398e

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को वायनाड में बड़ा झटका लगा है. वायनाड में कांग्रेस के जिला सचिव पीएम सुधाकरन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है.

जानकारी के अनुसार, वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के महासचिव पीएम सुधाकरन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद सुधाकरन ने कहा कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी तक पहुंच आसान नहीं हैं. ऐसा राजनेता आम आदमी के लिए कैसे योग्य हो सकता है.

IMG 20240309 WA0028

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में क्या बोले सुधाकरन?

उन्होंने प्रधानमंत्री की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनकी विकास की राजनीति का प्रशंसक होने के कारण भाजपा में शामिल हो रहा हूं. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसकी प्रासंगिकता आज के समाज में अधिक है. पीएम मोदी की विकास परियोजनाओं को लागू करने के लिए के. सुरेंद्रन को वायनाड से सांसद चुना जाना चाहिए और मैं इसके लिए प्रयास करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर वायनाड के लोग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को चुनते हैं तो वायनाड के लोगों को इससे लाभ होगा.

IMG 20240309 WA0027

कब है केरल में वोटिंग?

बता दें कि केरल में लोकसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. केरल की सभी 20 सीटों पर एक ही चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को चुनाव से कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में झटका लगना उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

IMG 20240309 WA0026