एक नई सोच, एक नई धारा

सर्किट हाउस साई मंदिर के पास चेकिंग के दौरान अचानक ट्राफिक पुलिस जवान स्कूटी के सामने आया, स्कूटी सवार ने चढ़ा दिया चक्का, जानलेवा चेकिंग पर उठे सवाल

jamshedpur check post
Screenshot 2024 1229 142632

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्थित सीएच एरिया साई मंदिर गोलचक्कर के पास ट्राफिक पुलिस के जवान द्वारा वाहन चालक को आगे आकर पकड़ना महंगा पड़ा. वह ट्राफिक सिपाही खुद लड़के के गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसके पैर पर गंभीर चोटें आयी है. उसको इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. साई मंदिर के पास पुलिस द्वारा घाट लगाकर वाहन चालकों को पकड़ने की कोशिश की जाती है. पेड़ की आड़ में छुपकर पुलिस रहती है और जैसे ही गाड़ी आता है, वैसे ही वे लोग सामने आकर गाड़ी चालक को पकड़ लेते है.

IMG 20240309 WA00283

ऐसा ही वाक्या शनिवार को हुई. साई मंदिर गोलचक्कर के पास एक स्कूटी संख्या जेएच 05डीजी 4515 बिना हेल्मेट पहनकर वाहन चालक जा रहा था. इसी बीच कम उम्र के उक्त वाहन चालक को इन लोगों ने पकड़ लिया. लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची, वैसे ही वाहन चालक के कंट्रोल में गाड़ी नहीं रहा और उसने ट्राफिक पुलिस को ही ठोकर मार दी, जिससे पुलिस जवान को गंभीर चोटें आयी. किसी तरह उसको उठाकर अस्पताल ले जाया गया. दोनों ही युवकों को पुलिस पकड़कर रखी है और पूछताछ कर रही है. पास ही लगे सीसीटीवी में सारी घटना कैद हुई है. लेकिन पुलिस की इस चेकिंग की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा आत्मघाती चेकिंग पुलिस द्वारा क्यों किया जाता है, यह वाहन चालक और चेकिंग करने वाले सिपाही, दोनों के लिए जानलेवा है.

IMG 20240309 WA00273