एक नई सोच, एक नई धारा

हाइवे पर खड़े ट्रकों से पार कर देते थे डीजल… झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा में एक्टिव था यूपी का गैंग

n64685471417363994939085419f35f94a4a74f7701b1434ad27584e9dc7e624cd181434087d0e3324962e1

झारखंड के रांची (Ranchi) में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा में डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. गिरोह के सदस्य सड़कों के किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चुराने में माहिर थे, पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि गिरोह के बारे में पुलिस को लगातार इस मामले की शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों में कहा गया था कि यह गिरोह फोर लेन रिंग रोड के पास सड़कों के किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करता है. इन शिकायतों के बाद पुलिस ने एक विशेष दल का गठन किया और छापेमारी अभियान चलाया.

IMG 20240309 WA00283

इस अभियान के दौरान पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रक, स्कूटी, बाइक और कई मोबाइल फोन जब्त कर लिए.

एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि यह गिरोह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का है, इसकी गतिविधियां झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में थीं. गिरोह के सदस्य लेन रिंग रोड और हाइवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी कर लेते थे. ये लोग रात के समय ट्रकों को निशाना बनाते थे और डीजल निकालने के बाद उसे बाजार में बेच देते थे.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और उनके नेटवर्क के बारे में भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. लगातार हो रही डीजल चोरी से ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट मालिक परेशान थे.

IMG 20240309 WA00273