
जमशेदपुर : बिष्टुपुर में खादी भंडार में डीसी व एसएसपी ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। यह कार्यक्रम गाँधी जयंती के अवसर पर सोमवार को सुबह आयोजित किया गया। चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दोनों अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की। (जारी…)


इस मौके पर डीसी ने कहा कि खादी भंडार में अभी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोगों में खादी को लेकर उत्साह है। लोग खादी के कपड़े खरीदना चाहते हैं। उनमें खादी का क्रेज है। इससे पता चलता है कि लोगों के दिलों में अब भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति कितना प्रेम है।
