
जमशेदपुर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश – निर्देश से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृज मोहन गुप्ता (गुड्डू गुप्ता)के देख – रेख में रविवार को सोनारी बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना कर कांगेस पार्टी, इंडिया गठबंधन झामुमो के प्रत्याशी समीर महंती को तीर – धनुष छाप पर वोट दे कर भारी- से भारी मतो से जीत दिलाने के लक्ष्य लिए सोनारी के विभिन्न क्षेत्रों में पद यात्रा,औऱ डोर टू डोर प्रचार आरंभ किया गया। जिसमें जनता – जनार्दन का भरपूर समर्थन मिला।

इस पद यात्रा को सफल बनाने में सोनारी मंडल अध्य्क्ष बंटी शर्मा, सोनारी कार्यालय प्रभारी बबन शुक्ला, संतोष जैन, अशोक सिंह, सुमित ठाकुर, हरि, शुकु चौहान, राजू,भरत गडवाल, संदीप, रवि, राजेश कालिंदी, गुड्डी, उषा यादव, बेबी, मुन्ना, बेबी सिंह मुंडा, ज्योति साहू, शिल्पी चक्रवर्ती और कांग्रेस पार्टी के सम्मानित सदस्य सहित सोनारी के बस्तीवासी शामिल थे।

