एक नई सोच, एक नई धारा

काँग्रेसने बदला प्रत्याशी, प्रदीप यादव नए उम्मीदवार, राँची से यशस्विनी सहाय को टिकट

f64c4cb17f6474d4602b06401fbc1dc2fd364adcbef399276ad3d740fbd68c29.0

गोड्डा : कांग्रेस ने गोड्डा से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. दरअसल, पार्टी में दीपिका पांडेय सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने से खासी नाराजगी थी. लगातार प्रत्याशी बदलने की मांग हो रही थी. इसी बीच कांग्रेस आलाकमान ने दीपिका पांडेय सिंह का टिकट काटकर प्रदीप यादव को नया उम्मीदवार बनाया है. वहीं पार्टी ने रांची लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्वीनी सहाय को टिकट दिया है. कई दिनों से इसके कयास लगाये जा रहे थे.

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026