
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया है कि आम आदमी सीविजिल ऐप के जरिये चुनाव में धंधली की शिकायत कर सकेंगे. दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह घोषणा की.
लोकसभा के साथ चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की गई है.
100 मिनट में कार्रवाई
लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान की निष्पक्षता बनाये रखने के लिए चुनाव आयोग किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना नहीं चाहता है. इसके लिए चुनाव आयोग ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है, जिसकी मदद से आम आदमी बड़े आराम से अब मोबाइल ऐप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सी-विजिल ऐप में शिकायत करने पर 100 मिनट में कार्रवाई की बात कही है.

ऐप का इस्तेमाल बहुत आसान
सी-विजिल ऐप का इस्तेमाल बहुत आसान है. इसके लिए कैमरा और इंटरनेट कनेक्शन के साथ जीपीएस वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन चाहिए. शिकायत के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की तस्वीर या अधिक से अधिक दो मिनट तक का वीडियो रिकॉर्ड कर ऐप पर भेज सकते हैं. चुनाव अधिकारी द्वारा जीपीएस के माध्यम से शिकायत वाले स्थान को पहचान लेंगे. शिकायत करनेवाले को एक यूनीक आईडी मिलेगी और इससे वह यह पता लगा पाएगा कि उसकी शिकायत पर आगे क्या कार्रवाई हो रही है.
यूनीक आईडी से मिलेगी अपडेट
शिकायत करनेवाले को एक यूनीक आईडी मिलेगी और इससे वह यह पता लगा पाएगा कि उसकी शिकायत पर आगे क्या कार्रवाई हो रही है. शिकायत दर्ज होने के बाद यह सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी. तब इसे फील्ड युनिट को भेज दिया जाएगा. खास बात यह है कि फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को केवल पांच मिनट का समय मिलेगा. साथ ही, पहले से ली गई फोटो और वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं होगी.

