एक नई सोच, एक नई धारा

CELLVILLA : आकर्षक उपहार से ग्राहक खुश, 0 डाउन पेमेंट में मिल रहा आईफोन, देखें वीडियो

Screenshot 2023 0822 140703

जमशेदपुर : सेकेंड हैंड मोबाइल और लेपटॉप के लिए प्रसिद्ध जमशेदपुर के भालूबासा में स्थित सेलविला से निकलने वाले ग्राहकों में खुशी देखने को मिल रही है। अपने हर ग्राहक के लिए सेलविला में कोई न कोई आकर्षक उपहार जरूर है। किसी मॉडल में मोबाइल एक्सेसरीज तो किसी में कॉलिंग स्मार्ट वॉच ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही है। (जारी…)

IMG 20230708 WA00571
IMG 20230816 WA0004

वहीं आईफोन के शौकीन ग्राहकों के लिए यह एक बेहद पसंदीदा प्लेटफार्म माना जा रहा है। जो ग्राहक बजट की वजह से नए आईफोन से वंचित रह जाते हैं उनके लिए नए जैसे कंडीशन में आईफोन उपलब्ध है वो भी बहुत ही सस्ते दामों पर। साथ ही फाइनांस की भी सुविधा आपको सेलविला में मिल जाएगी और यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो जीरो डाउनपेमेंट में भी यह उपलब्ध हो जाएगा।

AddText 08 02 01.40.24 1