एक नई सोच, एक नई धारा

उच्च न्यायालय के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाने पर जेएनएसी पदाधिकारी पर हमला, मामला दर्ज

IMG 20240412 WA0040

जमशेदपुर : उच्च न्यायालय के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जमशेदपुर अक्षेस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. इसका नजारा शुक्रवार को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत डायग्नल रोड स्थित सोंथालिया भवन के समीप देखा गया।

IMG 20240309 WA0028 2

जहां अतिक्रमण हटाने पहुंची अक्षेस की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा व्यवसायियों ने जैसे ही सिटी मैनेजर रवि भारती के साथ बदसलूकी की अतिक्रमण हटाने गई टीम ने भी उसका जवाब उसी भाषा में दिया इसके बाद माहौल बिगड़ गया और फिर व्यवसायों को खदेड़- खदेड़ कर पीटा गया।
व्यवसाईयों ने आरोप लगाया की उनके साथ बदसलूकी की गई हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कुछ व्यवसाईयों ने पहले सिटी मैनेजर रवि भारती के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसके बाद मामला बिगड़ गया।

IMG 20240309 WA0027 2

इधर मामले को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की ने बताया कि आज सुबह ही व्यवसाईयों को अपने- अपने अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी. शाम को जब हमारी टीम वहां पहुंची कुछ व्यवसाय वहां दबंगई करने लगे. इतना ही नहीं हमारे टीम के ऊपर उनके द्वारा हमला भी किया गया इसी दौरान हल्का बल प्रयोग किया गया है. कुछ व्यवसाईयों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा गया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है।

IMG 20240309 WA0026 2