एक नई सोच, एक नई धारा

व्यापारी हत्याकांड मामले का हुआ खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

n600821532171328382806729541a5edb5094632142ed6d56ce6a90e4cc0398b9e6e984d750f7271c13c8e1
n600821532171328382806729541a5edb5094632142ed6d56ce6a90e4cc0398b9e6e984d750f7271c13c8e1

लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित सेरेंगहातू गांव में व्यापारी राममोहन साहू की बीते आठ अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में शामिल चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मंगलवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते करते एसपी हरिश बिन ने बताया कि राममोहन साहू से आरोपियों ने सूद पर काफी रुपये उधार ले लिया था और पैसा वापस नहीं दे रहा था. पैसा नहीं देना पड़े, इसलिए आरोपियों ने गोली मारकर राममोहन साहू की हत्या कर दी.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमरेश मिश्रा, मनीवर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी और सरवर कुरैशी शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. राममोहन साहू की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वो सैलून में सुबह बाल कटवा रहे थे. उसी समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

IMG 20240309 WA0026 2