जमशेदपुर : टिमकेन इंडिया लिमिटेड में एक बार फिर 19 से 24 अगस्त तक शट डाउन (ब्लॉक क्लोजर) रहेगा। इस दौरान कंपनी अपना मेंटेनेंस व इंवेंट्री कार्य करेगी। बीते माह भी उत्पादन को लेकर करीब दस दिन का क्लोजर लिया गया था। (जारी…)

कंपनी के जीएम राजीव कुमार के द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया कि इस दौरान प्लांट का उत्पादन काम पूरी तरह ठप रहेगा। इसमें कहा गया कि दुर्गापूजा को लेकर इस दौरान इवेंट्री रखा गया है। प्लांट के आवश्यक सेवाएं आंशिक रूप से संचालत होगी। प्रबंधन व यूनियन के बीच पूर्व में हुए समझौते के मुताबिक क्लोजर के दौरान पचास प्रतिशत कर्मचारियों के अवकाश से सामंजस्य होगा तो शेष आधे प्रतिशत का भार कंपनी को वहन करना होगा।


