एक नई सोच, एक नई धारा

सलमान खुर्शीद के बयान पर भाजपा नेता अभय सिंह ने दर्ज कराया एफआईआर, कहा – देश में गृहयुद्ध एवं राष्ट्रद्रोह का काम कर रहें हैं सलमान खुर्शीद

IMG 20240809 WA0032
IMG 20240809 WA0033

जमशेदपुर : आज भारत माता के भक्त भाजपा नेता अभय सिंह के नेतृत्व में साकची थाना में भारत विरोधी बयान देनेवाले कांग्रेस सरकार के विदेश मंत्री एवम कांग्रेस के बड़े नेता श्री सज्जन वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया, साथ ही साकची थाना प्रभारी को कहा गया कि एक जिम्मेदार पद पर रहने वाले पूर्व विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद के द्वारा या कहा जाना कि जिस प्रकार हिंसा के तहत तख्ता पलट बंगाल में हुआ इस प्रकार कहीं यह भारत में ना हो जाए।

IMG 20240309 WA00281

उन्होंने पुस्तक विमोचन करते समय यह बयान पूरे भारत की जनता के समक्ष दिया। जिसे यूट्यूब, फेसबुक, सोशल मीडिया तथा कई अखबारों के माध्यम से देखा जा सकता है और पढ़ा जा सकता है। भारत के संविधान को सरासर ऐसे नेता उल्लंघन करके भारत में अशांति फैलाना चाहते हैं, दंगा फैलाना चाहते हैं और उनका मकसद यह था कि जिस प्रकार बांग्लादेश में महिलाओं के साथ हिंदू बहनों के साथ में रेप हुआ बलात्कार हुआ इस प्रकार की घटना भारत में पुर्नवृत्ति हो सकती है, सत्ता पलट सकता है, दंगा फैल सकता है और राजा की स्थिति का निर्माण हो सकता है। तो ऐसे नेता भारत के अंदर में राष्ट्रद्रोह का काम कर रहे हैं और साथ ही वे यहां हिंसा फैलाने के लिए उतारू है।

IMG 20240309 WA00271

वह अपने इलाहाबादी आतंकवादी शक्तियों को एकजुट करके उन्हें प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों का हम विरोध करते हैं और इसके तहत इस पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें। अभय सिंह ने साकची थाना के प्रभारी को कहा है कि कानूनी रूप से कार्रवाई हो अन्यथा हम सभी लोग सड़कों पर उतरकर इस बांग्लादेशी समर्थक नेता का बहिष्कार करेंगे।

IMG 20240309 WA00261