
जमशेदपुर : जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव की तपिश और तेज होती जा रही है. भाजपा के पक्ष में पीएम मोदी के भाषण और सभा के बाद मंगलवार को जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन की बड़ी रैली होने जा रही है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में झामुमो के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में प्रचार करने और विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आने वाले है. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी भाग लेंगे. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी यहां मौजूद रहेंगे.

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार समेत तमाम लोग हिस्सा लेंगे. ये लोग समीर मोहंती की जीत को सुनिश्चित कराना चाहते है. दोपहर एक बजे से यह रैली होने वाली है. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद, आप समेत तमाम दलों के नेता भी हिस्सा लेंगे. झामुमो के प्रवक्ता सह महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य समेत अन्य नेता भी हिस्सा लेंगे. इसको लेकर जबरदस्त तैयारी है. पूरा गोपाल मैदान खचाखच भरने को लेकर सभी पार्टियों ने दम लगा दिया है. वहीं, सीटों को भरने के लिए भी उपाय किये गये है.

