झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बुधवार को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है. वह दास गणेशी लाल की जगह लेंगे. इसके साथ ही इंद्र सेना रेड्डी नल्लू की त्रिपुरा को नया राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि रघुवर दास झारखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी के आला नेता हैं. उन्हें ओडिशा का राज्यपाल
बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति को ये नियुक्तियां कर के काफी खुशी हो रही है. बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां जिस तारीख से संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे, तब से प्रभारी होगी.
बता दें कि रघुवर दास फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वह साल 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं और झारखंड के काफी प्रभावशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं. उसी तरह से इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से हैं और बीजेपी के आला नेता हैं.