एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड में इडी की बड़ी कार्रवाई, मंत्री के पीए के नौकर के घर से मिले 30 करोड़ रुपये नगद

n6062486901714985471153209f98033591caab32da3b8e5a4a7a3dba1fe3c933ab8d374a7146a62aa1031e
n6062486901714985471153209f98033591caab32da3b8e5a4a7a3dba1fe3c933ab8d374a7146a62aa1031e

रांची : झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार की अहले सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के मंत्री और कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर नगद बरामद किया है. अब तक की हुई गिनती में करीब 30 करोड़ रुपये मिले है. कैश की गिनती की जा रही है और अन्य जगहों पर भी छापामारी की जा रही है.

IMG 20240309 WA00281

लोकसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. नोटों की गड्डियां बरामद की गयी है. एक कमरे में बंद कर सारे नोटों को रखा गया था. इतने बड़े पैमाने पर कैश देखकर सारे लोग हैरत में पड़ गये. अधिकारियों को नोटों की गिनती में परेशानी हो गयी. इडी के अधिकारियों की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में किस तरह से नोटों को रखा गया था. बैग, सूटकेस और पॉलिथीन में भरकर नोटों की गड्डियां रखी गई थीं.

n6062003261714985484510ab5bcc50b800063ff803e12f0624d38cc5cf9345132005c55e5e916f5b78c6c4
IMG 20240309 WA00271

अधिकारी घर का कोना-कोना छान रहे हैं. बताया जाता है कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उनसे लबंबी पूछताछ के आधार पर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किये गये थे. इसी कनेक्शन में यह छापामारी की गयी है. वैसे भाजपा यह आरोप लगा रही है कि चुनावों में नोट बांटने के लिए यह कैश रखा गया था.

IMG 20240309 WA00261