एक नई सोच, एक नई धारा

गोविंदपुर में पांच करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का बन्ना गुप्ता और मंगल कालिंदी ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास

n5453116741696774516004da9bfcc9ed6a1736c2791a498fc3d7f8892213d5af739b00f2ffe4492ea7f40b

जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर में लगभग पांच करोड़ की लागत से बनने वाली 7.2 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक मंगल कालिंदी ने संयुक्त रूप से किया. इन सड़कों के निर्माण की अनुशंसा विधायक मंगल कालिंदी और क्षेत्र के जिला परिषद परितोष सिंह ने की थी. मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक मंगल कालिंदी का कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया. बाइक रैली के माध्यम से मंत्री और विधायक शिलान्यास स्थल पहुंचे. (जारी…)

IMG 20231008 WA0000
IMG 20230708 WA00573 1

मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में लगातार तेजी से विकास कार्य हो रहा हैं. गोविंदपुर इलाके में एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनवाया जाएगा. इसकी डिजाइन नए तरीके से तैयार हो रही है. इस संबंध में उन्होंने पथ निर्माण विभाग से बात की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिना एक भी घर तोड़े गोविंदपुर में एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा. (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44 1

वहीं विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण हो जाने से यहां के लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा. तेजी से हो रहे विकास कार्यों से जुगसलाई विधानसभा की सूरतबदलरही. इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह,नवमी सिंह, समीर दास, मनोज यादव, पंकज गोप, जम्मी भास्कर,रजनी दास, जय किसान आदि इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

IMG 20230802 WA00752 1