एक नई सोच, एक नई धारा

एंटी रैगिंग सेल ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्राओं को चेतावनी देकर छोड़ा

n60049768817132075393943e3864a73c28077033a23bfffce2c3b38004ac6993192afff24c5e7f4222fab5
n60049768817132075393943e3864a73c28077033a23bfffce2c3b38004ac6993192afff24c5e7f4222fab5

जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों गर्ल्स हास्टल में शराब पीकर हाथापाई करने की शिकायत पर सोमवार को एंटी रैगिंग सेल की ओर से छात्राओं के परिजनों के साथ बैठक की गई. इस दौरान धालभूम एसडीओ पारुल सिंह, डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजुर समेत कॉलेज की टीम मौजूद रहे. एंटी रैगिंग सेल ने छात्राओं और उनके परिजनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया वहीं छात्राओं ने आगे से ऐसा नहीं होने की बात कही. पटमदा डीएसपी ने बताया कि घटना बीते 9 अप्रैल की है.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

पटमदा डीएसपी ने बताया कि 9 अप्रैल को गर्ल्स हास्टल परिसर में शराब पीकर 2021-22 बैच की छात्राएं आपस में हाथापाई कर बैठी थी. इसको लेकर पांच छात्राओं के खिलाफ एंटी रैगिंग सेल से रैगिंग की शिकायत की गई थी. शिकायत पर कार्रवाई कर जांच की गई तो पता चला कि सभी छात्राएं एक ही बैच की है जिस कारण यह मामला रैगिंग का नहीं बनता है. इसको लेकर सोमवार को कॉलेज परिसर में छात्राओं और उनके परिजनों को बुलाकर एक बैठक की गई जिसमें परिजनों ने मांफीमांगी. एंटी रैगिंग सेल ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया.

IMG 20240309 WA0026 2