एक नई सोच, एक नई धारा

मदर्स डे पर मातृत्व को कलंकित करने वाली घटी घटना, बच्चे को शौचालय में जन्म देकर चली गयी माँ

1383a965c117a5ecdaf26f45b7fcbce62719e309b5137563f3ccb02dd46347f7.0
1383a965c117a5ecdaf26f45b7fcbce62719e309b5137563f3ccb02dd46347f7.0

देवघर : बाबा नगरी में आज मदर्स डे पर मातृत्व काे कलंकित कर देने वाली घटना हुई है. बाबा मंदिर के महिला शौचालय में एक मां अपने कोख में पल रहे बच्चे को जन्म देकर उसे वहीं लावारिस अवस्था में छोड़ कर चली गयी. इसका पता लोगों को तब चला, जब बाबा मंदिर के सफाई कर्मचारी छोटू राम सफाई के लिए शौचालय में पहुंचा. छोटू ने देखा कि खून से लथपथ कुछ रखा हुआ है.

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

छोटू ने बताया कि जैसे ही उसकी नजर पड़ी, तो वह चौंक गया. उसने देखा की नवजात हिल रहा है और रोने की भी आवाज आयी. इसके बाद तुरंत उप स्वास्थ्य केंद्र में आकर एएनएम रश्मि कुमारी को बताया. वह दौड़ कर गयी, तब पता चला की नवजात है और पांच से 10 मिनट के अंदर ही इसका जन्म हुआ है. रश्मि ने बताया कि यह घटना शाम के करीब साढ़े छह बजे की है. बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गयी, इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

IMG 20240309 WA00261

मामले की सूचना मिलते ही बाबा मंदिर के निकास द्वारा पर तैनात एएसआइ प्रेमचंद पांडे एक महिला होमगार्ड के साथ पहुंचे. महिला होमगार्ड ने बच्चे को जैसे ही देखा, तो उसकी ममता उमड़ पड़ी. उन्होंने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जतायी है. फिलहाल बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं रश्मि ने बताया कि बच्चा देखने से पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वजन भी करीब तीन किलो का होगा.