एक नई सोच, एक नई धारा

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री का हुआ तबादला, जानें कौन है पूर्वी सिंहभूम के नए उपायुक्त…

f316179568557df5c4f8cc7711b60b63f0e5aa548d00ffafb0006efb13098dc4.0
f316179568557df5c4f8cc7711b60b63f0e5aa548d00ffafb0006efb13098dc4.0

रांची : झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर आइएएस का तबादला कर दिया है. इसके तहत जमशेदपुर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री का तबादला कर दिया गया है. उनको स्वर्णरेखा परियोजना का प्रशासक बना दिया गया है. उनकी जगह जमशेदपुर के नये डीसी के तौर पर पश्चिम सिंहभूम के डीसी रहे अनन्य मित्तल को जमशेदपुर का डीसी बनाया गया है. पस्चिम सिंहबूम जिले के डीसी के तौर पर जमशेदपुर की पहले डीसी रह चुकी विजया जाधव को पदस्थापित किया गया है. वहीं, अजय कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग का सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि उनको प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय बनाया गया है. वंदना डाडेल को मंत्रिमंडल सचिवालय से हटाकर वन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
रांची : झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर आइएएस का तबादला कर दिया है. इसके तहत जमशेदपुर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री का तबादला कर दिया गया है. उनको स्वर्णरेखा परियोजना का प्रशासक बना दिया गया है. उनकी जगह जमशेदपुर के नये डीसी के तौर पर पश्चिम सिंहभूम के डीसी रहे अनन्य मित्तल को जमशेदपुर का डीसी बनाया गया है. पश्चिम सिंहभूम के डीसी के तौर पर जमशेदपुर की पहले डीसी रह चुकी विजया जाधव को पदस्थापित किया गया है. वहीं, अजय कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग का सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि उनको प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय बनाया गया है. वंदना डाडेल को मंत्रिमंडल सचिवालय से हटाकर वन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

IMG 20240102 WA00521

उनके पास महिला बार विकास विभाग का प्रधान सचिव का भी प्रभार होगा. मनीष रंजन को राजस्व सचिव के पद से हटाकर भवन निर्माण विभाग का सचिव और एमडी भवन निर्माण निगम लिमिटेड बनाया यगा है. अरवा राजकमल को प्रझान सचिव अनुसूचित जनजाति के पद से हटाकर अगले आदेश तक ग्रेटर रांची विकास एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास नगर विकास विभाग और मद्य निषेध विभाग का भी प्रधान सचिव का प्रभार होगा. उमाशंकर सिंह को प्रभारी सचिव स्कूली शिक्षा के साथ सिद्धो कान्हू कृषि व वनोपज राज्य सहकारी संघं का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है.

पवन कुमार को अपर सचिव श्रम विभाग से हटाकर झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी का परियोजना निदेशक बनाया गया है. श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक का प्रभार दिया गया है. निदेशक हस्तकरघा आकांक्षा रंजन को एमडी झारखंड अन्वेषण एवं खनन का एमडी और एमडी झारक्राफ्ट का भी अतिरिक्त प्रभार दिाय गया है. उनको माटी कला बोर्ड का भी एमडी बनाया गया है. एमडी जियाडा शशिवंजन को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सीइओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि उनको एमडी जेएसएमडीसी बनाया गया है. अपर सचिव श्रम सत्येंद्र कुमार को हटा दिया गया है.

IMG 20230708 WA00575

उनको एमडी एफसीआइ बनाया गया है. एमडी झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम माधवी मिश्रा को अगले आदेश तक कार्यपालक निदएशक झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्र्क्चर का एमडी का प्रभार भी दिया गया है. साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव को निदेशक हायर एजुकेश़ बनाया गया है. गरिमा सिंह को निदेशक उच्च शिक्षा को हटाते हुए लातेहार का उपायुक्त बनाया गया है. लातेहार का उपायुक्त हिमांशु मोहन को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है. गुमला के डीडीसी हेमंत सती को साहेबगंज का डीसी बनया गया है. विस्पुते श्रीकांत यशवंत को गिरीडीह का एसडीओ बनाया गया है.

IMG 20230802 WA00755