एक नई सोच, एक नई धारा

रिमांड व जमानत न्यायशास्त्र विषय पर लोयला स्कूल में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया

IMG 20231008 WA0027
IMG 20231008 WA0026

जमशेदपुर : जुडीशियल अकादमी, झारखंड एवं पूर्वी सिंहभूम जजशिप द्वारा “रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र” विषय पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्य के विभिन्न जिलों से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारीगण, जिलों के वरीय पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, लॉ स्टूडेंट्स आदि शामिल हुए। (जारी…)

IMG 20231008 WA0000

उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायधीश सह संरक्षक प्रमुख जुडीशियल अकादमी झारखंड श्री संजय कुमार मिश्रा वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए। वहीं सम्मानित अतिथियों में माननीय न्यायधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह प्रभारी जुडीशियल एकैडमी रांची श्री सुजित नारायण प्रसाद, माननीय न्यायधीश हाईकोर्ट श्री रत्नाकर भेंगड़ा, माननीय न्यायधीश हाईकोर्ट श्री दीपक रौशन, माननीय न्यायधीश हाईकोर्ट श्री अम्बुज नाथ, निदेशक जुडीशियल एकैडमी रांची श्री सुधांसू कुमार शशि, माननीय न्यायधीश श्री राजेश कुमार जुडीशियल अकैडमी रांची, माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश जमशेदपुर श्री अनील कुमार मिश्रा शामिल हुए । कार्यक्रम मे जिला प्रशासन से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल शामिल हुए। (जारी…)

IMG 20231008 WA0024
IMG 20230708 WA00573 1

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रिमांड व जमानत को लेकर विभिन्न तरह के कानूनी फहलुओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया । साथ ही पॉक्सो एक्ट 2012 एवं एनडीपीएस केस के इम्प्लीमेंट मे आने वाले व्यवधानों को कैसे दूर करें, ताकि पीड़िता को शीघ्र एवं त्वरित न्याय मिले, इसके बारे मे मिस कुशी कुशलप्पा एवं डॉक्टर जे एन बारोवालिया ने प्रकाश डाला।

AddText 09 19 03.49.44 1
IMG 20230802 WA00752 1