चाकुलिया : चाकुलिया से ट्रेनों के माध्यम से देशी शराब पश्चिम बंगाल भेजी जा रही है. इसका खुलासा जीआरपी ने किया है. शराब को प्लास्टिक की बोतलों में भरकर और बोरियों में बंद कर विभिन्न ट्रेनों से पश्चिम बंगाल ले जाया जाता है. शनिवार को जीआरपी ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से दो बोरी में भरी शराब को जब्त किया है. जीआरपी को देख शराब कारोबारी (पुरुष व महिलाएं) फरार हो गए. (जारी…)

जीआरपी के ओपी प्रभारी दयानंद दास ने कहा कि प्लेटफार्म संख्या तीन से देशी शराब से भरी दो बोरीयां जब्त की गई है. शराब को जीआरपी द्वारा नष्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देशी शराब का व्यापार महिलाओं द्वारा किया जाता है. महिलाएं शराब को प्लास्टिक की बोतलों में भरकर और बोरियों में पैक कर ट्रेन से बंगाल ले जाती हैं. (जारी…)


रेल पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है और व्यापार करने वालों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण इलाके से महुआ शराब को बोतलों में भरकर और बोरी में बंद कर टेंपो से स्टेशन लाया जाता है. स्टेशन से इन बोरियों को विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से पश्चिम बंगाल ले जाया जाता है. इस खेल में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं.
