
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने शनिवार को उड़िया बस्ती, मनीफिट में अत्याधुनिक 500 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया. प्लांट का उद्घाटन टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, कॉर्पोरेट सर्विसेज चीफ प्रणय सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर चाणक्य चौधरी ने कहा कि यह सुविधा मनिफीट क्षेत्र को कवर करेगी. (जारी…)

जिससे उस स्थान के निवासियों को लाभ होगा. प्रतिदिन 5 लाख लीटर सीवेज का उपचार करने की क्षमता के साथ यह संयंत्र स्थानीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील यूआईएसएल टिकाऊ और समावेशी समुदाय बनाने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, संजीव कुमार झा, वरुण बजाज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

