

जमशेदपुर : “खादी ग्रामोद्योग विभाग” ने इस वर्ष रक्षा बंधन के पर्व पर समस्त बहनों से अपने भाई की कलाई पर स्वदेशी भारतीय सूत से बनी राखी बांधने का अनुरोध किया है। राष्ट्रीयता, सनातनी संस्कृति की भावना से भाजपा किसान मोर्चा बारीडीह मंडल के महामंत्री कुमार विश्वजीत ने भी खादी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा अपलोड वीडियो के जरिए सभी से अपील की है कि अपने शहर में अवस्थित खादी ग्रामोद्योग के बिक्री केंद्र में जाकर मात्र 20रुपए की राखी लेकर, भारत सरकार के “स्वदेशी अपनाओ” अभियान में सहभागी बनें।
