एक नई सोच, एक नई धारा

रिपोर्ट नहीं देने पर झारखंड के 400 बिल्डर्स से जुर्माना वसूलेगा झारेरा

jharkhand

राज्य के करीब चार सौ बिल्डर्स से झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (झारेरा) जुर्माना वसूलेगा। प्रोजेक्ट की क्वार्टर रिपोर्ट देने में लगातार कोताही बरतने वाले बिल्डर्स की झारेरा ने सूची तैयार करके कार्रवाई की तैयारी कर ली है।

झारेरा के मुताबिक इन बिल्डर्स ने जनवरी से अब तक किसी भी क्वार्टर की अपडेट रिपोर्ट नहीं दी है। बता दें कि झारखंड के अधिकतर बिल्डर समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इस लापरवाही का खामियाजा फ्लैट खरीदारों को उठाना पड़ रहा है। बता दें कि राज्य के वैसे बिल्डर जिनका प्रोजेक्ट झारेरा से निबंधित है, उन्हें हर तीन माह में प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट अथॉरिटी की वेबसाइट पर अपलोड करनी होती है।

IMG 20230708 WA0057

झारेरा से निबंधित प्रोजेक्ट

झारेरा के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल राज्य के 567 प्रोजेक्ट ही झारेरा से ऑनलाइन निबंधित हैं। इसके अलावा 617 प्रोजेक्ट ऑफलाइन निबंधित हैं। 43 बिल्डर्स ने झारेरा से प्रोजेक्ट एक्सटेंशन की अनुमति ली है। पूरे राज्य में सिर्फ चार ही एजेंट्स झारेरा से निबंधित हैं।

AddText 08 02 01.40.24