एक नई सोच, एक नई धारा

टीम इंडिया आज से फूंकेगी वर्ल्ड कप का बिगुल… वेस्टइंडीज में मचाएगी गदर

n52234160416904249547153efc41352bb5568cdd3ce9fa8bba155f562c9f9824d8bc1c48d71b7fc05da973

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज (27 जुलाई) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. पहला मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.

n52234160416904249547153efc41352bb5568cdd3ce9fa8bba155f562c9f9824d8bc1c48d71b7fc05da973

इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी बिगुल फूंक देगी.

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में घोषित किया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.

वेस्टइंडीज सीरीज से होगा वर्ल्ड कप का आगाज

भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया है. अब भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले तक करीब 12 वनडे मैच खेलने होंगे. इसमें 6 वनडे मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के तहत होंगे. जबकि एशिया कप में बाकी 6 वनडे मैच (सुपर-4 और फाइनल में पहुंचने पर) खेलने होंगे. ऐसे में यह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज ही भारत का वर्ल्ड कप के लिए आगाज मान सकते हैं.

IMG 20230625 WA0000 2

भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे : 27 जुलाई, बारबाडोस – शाम 7 बजे
दूसरा वनडे : 29 जुलाई, बारबडोस – शाम 7 बजे
तीसरा वनडे : 1 अगस्त, त्र‍िन‍िदाद – शाम 7 बजे

17 सालों से भारत से वनडे सीरीज नहीं जीती वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 17 सालों से खराब प्रदर्शन चल रहा है. इस दौरान वेस्टइंडीज कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 9 मार्च 1983 को खेली गई थी. तब वेस्टइंडीज ने अपने घर में भारतीय टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी थी. उसके बाद से 1989 तक कैरेबियन टीम ने ही लगातार 5 सीरीज जीतीं.

इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 1994 में पहली वनडे सीरीज जीती थी. भारत ने अपने घर में विंडीज को 4-1 से हराया था. इसके बाद हार और जीत का सिलसिला चलता रहा. मगर वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को मई 2006 में हराया था. उसके बाद से लगातार भारतीय टीम ने 12 वनडे सीरीज में विंडीज को शिकस्त दी है. किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

भारत-विंडीज के बीच वनडे सीरीज का हेड-टु-हेड

कुल वनडे सीरीज: 23
भारत जीता: 15
वेस्टइंडीज जीता: 8

भारत-विंडीज के बीच वनडे मैचों में हेड-टु-हेड

कुल वनडे मैच: 139
भारत जीता: 70
वेस्टइंडीज जीता: 63
टाई: 2
बेनतीजा: 4

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कर‍िहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, श‍िमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस.