एक नई सोच, एक नई धारा

भाजपा नेता के बेटे समेत 5 आरोपियों को बाइक चोरी मामले में भेजा गया जेल

n496446058168320555730033bcab0d7bfda3735c0cb3a908b7f85cce635d717e3f373d01a16d6adb33c1d3

धनबाद : झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में आये दिन होने वाली मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल जब्त कर 5 आरोपियों को कांड संख्या 92/23 के तहत गुरुवार 4 मई को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि नुनुकडीह जीतपुर निवासी सपन बावरी के बंद आवास से तीन चोरी का मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा के पीछे से चार मोटरसाइकिल बरामद की। धनबाद हाउसिंग कॉलोनी में बिजय महतो के घर से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।

पूछताछ में पांच आरोपियों की संलिप्तता उजागर हुई है, जिसमें राहुल कुमार, नेहाल वर्मा, विजय महतो, अभिषेक पासवान, गौरव सिंह शामिल हैं। विजय को छोड़ कर सभी आरोपी जामाडोबा क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिसमें एक भाजपा नेता सुजीत सिंह का पुत्र गौरव सिंह भी शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि जोड़ापोखर क्षेत्र के जेलगोड़ा स्टेडियम के पास से चार मोटरसाइकिल चोरी हुई है, वहीं भागा क्षेत्र से दो, भौंरा से एक मोटरसाइकिल की चोरी हुई हैं। चोरी की मोटरसाइकिल के मालिक को बुलाया गया है, ताकि चेचिस नम्बर से मिलान किया जा सके।